श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा आर्य भवन जीरो रोड में भक्तों ने ज्वर पीडा से पीड़ित विश्राम कर रहे भगवान जगन्नाथ जी के रोग मुक्त एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु 108 बार महामृत्युंजय एवं गायत्री मंत्र का जाप किया गया और तुलसी एवं अदरक की ।
स्वास्थ्यवर्धक औषधि युक्त चाय का भोग लगाया गया ।
रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि पंडित मनोज पाठक के द्वारा 20 जून को आर्य भवन जीरो रोड में रात्रि 8:00 बजे कीर्तन 21 जून से 25 जून तक भगवान जगन्नाथ जी की महात्म्य कथा का वर्णन किया जाएगा
मंत्र जाप करने वालों में गगन दास गुप्ता, जय राम गुप्ता ,त्रिलोकी केसरवानी, दाऊ दयाल गुप्ता, राजेश केसरवानी, अमर रस्तोगी,पूनम गुप्ता प्रीति गुप्ता, हैप्पी कसेरा, अजय अग्रहरि, दीपू कार्तिकेय, अतुल मिश्रा, अरुण साहू, अनिल केसरवानी, मोनू गुप्ता प्रबोध मानस, अतुल खन्ना, महेश सक्सेना, मनोज पांडे ,महेश सोनी ,अनिल केसरवानी, लता उपाध्याय, मीना देवी मालती केसरवानी साक्षी केसरवानी रानी केसरवानी संगीता साहू आदि सैकड़ो भक्त गणो रहे।
Anveshi India Bureau