प्रयागराज। सी ए वी इंटर कॉलेज, प्रयागराज के सभागार में मंडलीय विद्यालीय कराटे (बालक/ बालिका) अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सदस्य विधान परिषद, डॉ के पी श्रीवास्तव रहे।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया और खेलों में अधिक से अधिक रुचि लेने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन से अवगत कराया । उन्होंने सी ए वी इंटर कॉलेज प्रांगण में 100 मीटर की R C C सड़क बनवाने का भी आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता सह जिला विद्यालय निरीक्षक , एल बी मौर्य ने की विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर के के प्रसाद ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के नवीन नियमों की जानकारी की रिपोर्ट मंडलीय सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने मंडलीय समारोह का संचालन किया जबकि उप प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, रवि शंकर,राजेश कुशवाहा, अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ने सभी को बुके देकर स्वागत किया।धन्यवाद ज्ञापन शरद राय ने किया। इस अवसर पर मुकेश सिंह,हस्बीन अहमद,अनामिका मिश्रा,फातिमा बानो,सुरेंद्र श्रीवास्तव ,दशरथ प्रसाद सिंह,वी बी गुरूम,ध्रुव पाल, सुजीत, राहुल गुप्ता, प्रशांत चौधरी, शाहबाज खान ,शिवांशी कुशवाहा, सौम्या कुशवाहा आदि बहुत से लोग उपस्थित थे । कराटे प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है_। *अंडर 14 (बालक वर्ग)* -30 kg भार _ नक्श मौर्य, गोल्ड _35 kg भार विभूति नारायण-गोल्ड, _40 kg भार विपिन कुमार यादव, गोल्ड , _45 kg भार इंजला असद उल्लाह गोल्ड, _50 kg भार उज्जवल तिवारी, गोल्ड , _55 kg भार रोहिताश्व द्विवेदी , गोल्ड, 60 kg भार फहाद उर रहमान, गोल्ड, *अंडर 17 (बालक वर्ग)*। _30 kg भार विजय मौर्य, गोल्ड, _35 kg भार सुधाकर, गोल्ड,_40kg भार दीपू, गोल्ड, _ 45 kg भार हिमांशू यादव,गोल्ड।_50 kg भार शिवम मौर्य, गोल्ड , -55 kg भार दीपक मौर्य गोल्ड ,-60 kg भार शिवम मिश्रा गोल्ड, _74 kg भार नरेंद्र श्रीवास्तव गोल्ड *अंडर-19 (बालक वर्ग – 50 kg भार अंश , गोल्ड । *अंडर 14 (बालिका वर्ग)* – 34 kg भार श्रेजल यादव ,गोल्ड। – 38kg भार,सौम्या , गोल्ड_42 kg भार आंचल , गोल्ड,-46 kg भार पायल यादव गोल्ड। *अंडर 17 (बालिका)*। – 34 kg भार श्रेजल कुशवाहा गोल्ड। – 38kg भार नरीकुमा यादव गोल्ड -52 kg भार प्राची कुशवाहा गोल्ड। . मंडलीय विद्यालय कराटे (बालक /बालिका) प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर प्रधानाचार्य के के प्रसाद तथा अन्य ने सम्मनित किया।
Anveshi India Bureau