प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 130वें संस्करण का सामूहिक श्रवण महापौर कैंप कार्यालय, कीडगंज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के माध्यम से समाज को सेवा की नई दिशा देने वाले समाजसेवियों के कार्यों को देश के सामने प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के प्रत्येक व्यक्ति को उसके नागरिक धर्म से जोड़ने का कार्य करता है तथा देश की विराट संस्कृति और सभ्यता के वैचारिक दर्शन को विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है, जो वैश्विक स्तर पर लोककल्याणकारी सिद्ध हो रहा है।
महापौर ने कहा कि मन की बात आज देश-विदेश में करोड़ों लोगों से जुड़ चुकी है और लोग इससे समाज व राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं पार्षद मुकेश लारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन टी.एन. दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, हिमालय सोनकर, बब्बन प्रजापति, अजय अग्रहरि, मीनू पांडे, अंजू शुक्ला, नरेंद्र जायसवाल, विवेक मिश्रा सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India bureau



