Tuesday, July 22, 2025
spot_img
HomePrayagrajमनोज गुप्ता ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

मनोज गुप्ता ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

प्रयागराज l श्री निंबार्क आश्रम प्रयागराज द्वारा श्री सर्वेश्वर महादेव सावन मेला 2025 के अंतर्गत सावन के द्वितीय सोमवार को निंबार्क आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी श्री राधा माधव दास जी महाराज के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक,भव्य पुष्पश्रृंगार आरती के पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों द्वारा लगभग 3 घंटे तक भजनों का सुमधुर एवं मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l

कार्यक्रम के प्रारंभ में महंत श्री राधा माधव दास जी महाराज के कर कमलो द्वारा कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया गया l तत्पश्चात मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के पश्चात “ओम सुंदरम ओंकार सुंदरम”, “भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं”, “महादेव हर हर शिव शंभू”, “अक्षयवट है रूप शिव का”, “एक दिन वह भोले भंडारी” एवं भगवान भोले बाबा की बारात का सुंदर वर्णन करते हुए दो दर्जन से अधिक भजनों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l मनोज गुप्ता के साथ सह गायिकाओं के रूप में लक्ष्मी गुप्ता एवं दीपाली पीपला ने भी “सत्यम शिवम सुंदरम”, “शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गाए”, सहित कई कजरी गाकर श्रोताओं को आनंदित किया l

कलाकारों के साथ प्रशांत भट्ट (ऑक्टोपैड), सूर्या भट्ट (तबला) एवं ऋषि भट्ट ने सिंथेसाइजर पर संगत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया l

कार्यक्रम के पश्चात निंबार्क पीठाधीश्वर महंत स्वामी श्री राधा माधव दास जी ने सावन और भगवान शिव के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सावन सोमवार का गहरा आध्यात्मिक महत्व है क्योंकि इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने से शीघ्र ही उनकी कृपा प्राप्त होती है. ऐसा कहा जाता है कि सावन में सोमवार को उपवास करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पिछले पापों का नाश होता है l शिव की पूजा आपको शांत और कम चिंताग्रस्त महसूस करने में मदद करेगी । ज्ञान: दक्षिणामूर्ति शिव का एक प्रसिद्ध रूप है। वे ज्ञान और आनंद के प्रतीक हैं। दक्षिणामूर्ति की पूजा करके आप अज्ञानता से मुक्त हो सकते हैं और शास्त्रों का सही अर्थ समझ सकते है l

कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांतम एवं शुभांगम ने किया l

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments