प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अधिकारी गौरव कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप पी एन सिंह ने सभी निदेशकों से यह अनुरोध किया कि वह अपने-अपने कोचिंग संस्थानों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाएं और उनका प्रचार -प्रसार भी करें ।इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सभी लोगों से परिचय प्राप्त करने के बाद यह निर्देशित किया कि आपके संस्थान में पढ़ने वाले सभी छात्र मतदान करें और वह उसका प्रचार -प्रसार करें। सभी कोचिंग संस्थान अपने कोचिंग के सामने मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर और पोस्टर अवश्य लगाएं और स्वीप के कार्यक्रम में सहभागी बनें।इस मीटिंग में लगभग 35 कोचिंग संस्थानों के प्रमुखों ने भाग लिया जिसमें मिशन इंस्टीट्यूट, सी पी शर्मा क्लासेस ,दृष्टि आईएएस इत्यादि ने भाग लिया।
Anveshi India Bureau