देश के अग्रणी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल मेदांता के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट) डॉ. सौरभ शुक्ला ने प्रयागराज के सनातन हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर के ओपीडी में आज मरीजों को देखकर उनको नि: शुल्क परामर्श दिया। ओपीडी में बड़ी संख्या में किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित रोगी पहुंचे और उन्हें विशेषज्ञ स्तर का परामर्श प्राप्त हुआ। डॉ. सौरभ शुक्ला ने प्रत्येक रोगी की स्थिति को गंभीरता से समझा और उचित चिकित्सा मार्गदर्शन प्रदान किया। मरीजों को बड़े महानगरों में जाने की आवश्यकता के बिना ही मेदांता जैसी संस्था के वरिष्ठ डॉक्टर से मिलने का अवसर मिला। सनातन हेल्थकेयर की ओर से इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रयागराज और आसपास के जिलों से आए हुए 295 मरीजों ने परामर्श का लाभ प्राप्त किया। मरीजों ने कहा कि उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा का स्थानीय स्तर पर मिलना राहतकारी अनुभव रहा।
संस्थान के निदेशक आदित्य पाठक ने बताया कि सनातन हेल्थकेयर का उद्देश्य विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रयागराज और पूर्वांचल के लोगों को सुलभ कराना है। मेदांता जैसे शीर्ष संस्थान के डॉक्टरों का हमारे यहां आना हमारे लिए सम्मान की बात है।”
ओपीडी की सफलता को देखते हुए संस्थान ने भविष्य में भी नियमित अंतराल पर इस तरह के विशेषज्ञ सत्र आयोजित करने की योजना बनाई है।
Anveshi India Bureau