प्रशासन ने सीमित संख्या में ही पटाखों की बिक्री का लाइसेंस दिया था। साथ ही ग्रीन पटाखे ही बेचने की अनुमति दी थी, इसके बाद भी शहर में कई जगह पटाखों की बिक्री खुलेआम हुई। रात को धूमधड़ाका हुआ तो प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।
दिवाली पर शहर में जमकर धूम धड़ाका हुआ। एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता हुआ दिवाली की रात 400 के पार पहुंच गया। इस कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। प्रशासन ने ग्रीन पटाखे के लाइसेंस जारी किए थे, लेकिन प्रतिबंधित पटाखे भी जमकर छोड़े गए, जिससे वातावरण प्रदूषित हो गया। आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है, ऐसे में शहर में चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का निर्णय भी आ सकता है।
सोमवार को ऐसे बढ़ता गया और क्वालिटी इंडेक्स