चंद्रिका अपने पति और बच्चों के साथ मायके से ससुराल मुजफ्फरनगर लौट रही थी। अटेरना के पास हादसा हो गया। बाइक पति चला रहा था, बीच में बच्चे थे और चंद्रिका सबसे पीछे बैठी थी।
गंगनहर पटरी चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर स्पीड ब्रेकर पर चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। बाइक पर पांच सवारी और तेज गति होने के कारण हादसा हुआ।
मुजफ्फरनगर के मनव्वरपुर कलां निवासी अनुज कुमार अपनी पत्नी चंद्रिका व तीन बच्चों के साथ गांव जानी खुर्द स्थित अपनी ससुराल में आए थे। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी मार्ग से वापस मनव्वरपुर कलां लौट रहे थे।
विज्ञापन
सरधना थाना क्षेत्र में अटेरना पुल के निकट पहुंचे तो स्पीड ब्रेकर पर अचानक चंद्रिका बाइक से नीचे गिर गई। उसका सिर सड़क में जाकर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से चंद्रिका को सीएचसी सरधना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही चंद्रिका के जानी खुर्द से मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद वह बिना किसी कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए। वहीं, चंद्रिका की मौत से उसके बच्चों व परिजनों का रोकर बुरा हाल था।
सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि बाइक पर पांच सवारी होने के कारण महिला पीछे बैठी थी। स्पीड ब्रेकर पर वह नीचे गिर गई। पीड़ित परिवार ने किसी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। सरधना पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।



