महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आज महाकुंभ के परेड के त्रिवेणी मार्ग पर बनने वाले अस्थाई कार्यालय के लिए आज विधि-विधान से भूमि पूजन किया। यह महाकुंभ का अस्थाई कार्यालय एक महीने में तैयार होगा। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस अस्थाई कार्यालय में महाकुंभ से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने एवं आने – जाने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था और रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाएं होंगी। भूमि पूजन में महाकुंभ के एडीएम दयानंद प्रसाद, एडीएम डा विवेक चतुर्वेदी, महाकुंभ के प्रबंधक एसडीएम विवेक शुक्ला, एसडीएम अभिनव पाठक, संस्था के प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रशेखर, मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Anveshi India Bureau