महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आज महाकुंभ मेला में सबसे विशाल भण्डारा चलाने वाले ओम नमः शिवाय के गुरुदेव को गऊघाट स्थित आश्रम में जाकर सम्मानित किया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, अपर मेलाधिकारी डा विवेक चतुर्वेदी, मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला, ओसडी संजीव कुमार उपाध्याय और उप मेलाधिकारी अभिनव पाठक ने ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे विशाल महाकुंभ में देश, विदेश के करोड़ों श्रद्धालु परिवार सहित आये और गंगा, संगम में स्नान कर अक्षय पुण्य अर्जित कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद ने कहा कि ओम नमः शिवाय ने महाकुम्भ में लाखों, करोड़ों श्रद्धालुओ की भण्डारे में प्रसाद से दिन, रात सेवा किया जिससे लोगों को खाने की कोई कमी महसूस नहीं हुई। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव को महाकुंभ के दौरान विशाल भण्डारा चलाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जब भी जरूरत होगी आपसे मेला प्रशासन पूरा सहयोग लेगा। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वासन दिया है।
Anveshi India Bureau