Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajभारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने...

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ज्ञापन

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज की ओर से यह ज्ञापन दिया। प्रयागराज धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण नगर है। विशेषकर माघ मेला के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु स्नान हेतु प्रयागराज आते हैं। परंतु अधिकांश तीर्थयात्री केवल स्नान करके वापस लौट जाते हैं। यदि उन्हें आकर्षित करने के लिए उचित सुविधाएँ और प्रचार-प्रसार उपलब्ध कराया जाए तो वे कुछ दिन रुककर प्रयागराज के अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार, होटल, परिवहन और रोजगार को भी मजबूती मिलेगी।

इस संदर्भ में हमारा निवेदन है कि निम्न कदम उठाए जाएँ:

1. फ्लाइट सेवाओं में वृद्धि – प्रयागराज से देश के प्रमुख नगरों के लिए नियमित और पर्याप्त उड़ानें उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को यात्रा सुविधा मिल सके।

2. प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स – शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे और मुख्य चौराहों पर प्रयागराज के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित आकर्षक होर्डिंग्स लगाए जाएँ।

3. सोशल मीडिया एवं इंटरनेट प्रचार – पर्यटन विभाग द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और इंटरनेट माध्यमों के जरिए प्रयागराज के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

 

महोदया, हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन और प्रयासों से प्रयागराज में पर्यटन को नई गति मिलेगी और स्थानीय व्यापार, रोजगार एवं अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

सधन्यवाद,

भवदीय,
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
प्रयागराज

प्रतिनिधि मंडल:

योगेश गोयल (महानगर अध्यक्ष), नवीन अग्रवाल (वरिष्ठ महामंत्री), राजकुमार केसरीवानी (जिला अध्यक्ष), अभिषेक केसरीवानी (महामंत्री), पियूष पांडेय (महामंत्री), रोशनी अग्रवाल (महिला जिला अध्यक्ष), पूनम मिश्रा (महिला महानगर अध्यक्ष), अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जैन, नवीन सिंह, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments