प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने गुरुवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद सर्किट हाउस में प्रयागराज जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली विकास योजनाएं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” नीति को सख्ती से लागू किया जाए।
प्रमुख निर्देश व मुद्दे : एनडीपीएस और जुए के मामलों पर सख्त कार्रवाई : करेली और कीडगंज में बढ़ते स्मैक और नशा तस्करी के मामलों पर गहरी नाराज़गी जताते हुए मंत्री ने अपराध की चेन तोड़ने के निर्देश दिए।
पत्रावली प्रस्तुत न कर पाने पर नाराज़गी :
दाखिल-खारिज मामलों की जानकारी न देने पर तहसीलदारों को फटकार और 45 दिन में अविवादित मामलों के 100% निस्तारण का आदेश।
पेट्रोलिंग रोस्टर बनाकर बाजारों में निगरानी : मंत्री ने निर्देश दिए कि फुट पेट्रोलिंग रोस्टर के आधार पर प्रमुख बाजारों में सुनिश्चित की जाए।
शौचालय घोटाले में कार्रवाई : ऐनुद्दीनपुर गांव को बिना शौचालय निर्माण के ही ओडीएफ घोषित किए जाने पर तत्कालीन डीपीआरओ के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश।
रेडक्रॉस भवन से अवैध कब्जा हटे : बहादुरगंज स्थित रेडक्रॉस भवन के दो कमरों से अवैध कब्जा हटाने के लिए डीएम और सीएमओ को तत्काल कार्रवाई का निर्देश।
नगर निगम की शिलापट्ट से विधायक का नाम गायब:
मंत्री नन्दी ने शिवालय पार्क के लोकार्पण में स्थानीय विधायक का नाम न होने पर नाराजगी जताई और भविष्य में इस भूल की पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी।
बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई:
मुख्य अभियंता विद्युत और डीएसटीओ की अनुपस्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया, स्पष्टीकरण और अलग समीक्षा बैठक के निर्देश।
सीवर लाइन कार्य शीघ्र पूर्ण हो:
बैरहना, इंद्रपुरी और लेप्रोसी चौराहे तक सीवर लाइन और सड़कों के अधूरे कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश।
नैनी, लोकपुर और मीरापुर की समस्याएं:
बिजली, पानी, सफाई और सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिलाधिकारी को निर्देश।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा
वीसी पीडीए डॉ. अमित, सीडीओ हर्षिका सिंह सीएमओ, एडीएम, बीएसए, एसडीएम सदर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण ।
Courtsy amarujala