Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeEntertainmentMira Rajput: 'जब वी मेट' के आदित्य की तरह नहीं हैं शाहिद,...

Mira Rajput: ‘जब वी मेट’ के आदित्य की तरह नहीं हैं शाहिद, जब मीरा ने की शिकायत, अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब

शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत को लेकर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि मीरा राजपूत ने शिकायत की कि शाहिद जब वी मेट के आदित्य का 5 प्रतिशत भी नहीं हैं। इस पर शाहिद ने बड़ा ही मजेदार जवाब अपनी पत्नी को दिया।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की साल 2015 में अरेंज मैरिज हुई। शाहिद कपूर अक्सर अपने रिश्ते को लेकर बात करते रहते हैं। शाहिद ने कहा कि उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी मीरा को ‘जब वी मेट’ में उनका रोल बहुत पसंद आया था। उन्होंने बताया कि मीरा ने कहा कि वे ‘जब वी मेट’ के आदित्य की तरह बिल्कुल भी नहीं हैं। इस पर शाहिद ने पत्नी को ऐसा जवाब दिया, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

 

 

मीरा ने कही दिल की बात

 

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने एक बार मीरा राजपूत से पूछा कि वे उनकी कौन सी फिल्म का किरदार बहुत पसंद करती हैं। इस पर मीरा ने कहा कि वे ‘जब वी मेट’ पसंद करती हैं।

 

 

Mira Rajput complained Shahid kapoor that actor does not like Aditya from Jab We Met
शाहिद ने दिया ये जवाब
उन्होंने कहा, ‘मीरा ने डांटा और कहा मुझे लगा था कि तुम जब वी मेट के आदित्य की तरह होगे, तू तो इसका पांच प्रतिशत भी नहीं निकला।’ शाहिद कपूर ने कहा कि तुम्हें खुश होना चाहिए कि मैं पांच प्रतिशत कबीर सिंह भी नहीं हूं।

Mira Rajput complained Shahid kapoor that actor does not like Aditya from Jab We Met
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद
रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साथ में काम किया था। इस फिल्म में शाहिद ने आदित्य कश्यप का किरदार निभाया था। फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था।

Mira Rajput complained Shahid kapoor that actor does not like Aditya from Jab We Met
‘देवा’ में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्शन थ्रिलर फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत नजर आने वाले हैं।
Courtsyamarujala.com

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments