प्रयागराज। थाना धूमनगंज पुलिस ने जनपदीय एसओजी एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 लूटे गए मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार थाना धूमनगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 15/2026 के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को सोमवार को नेहरू पार्क खंडहर के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 338, 336(3) एवं 340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुहैल उर्फ जिगर निवासी सुलेमसराय जयन्तीपुर, साहिल हासमी निवासी बहादुरगंज बड़ा दायरा तथा अनीश निवासी हटिया बहादुरगंज के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार साहिल हासमी के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों से छीना गया था। पुलिस तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
Anveshi India bureau



