लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके बाद विराट कोहली और ग्राहम गूच जैसे दिग्गज इस सूची में शामिल हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में कोहली और रोहित के शतकों ने इस ऐतिहासिक बहस को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
लिस्ट-ए क्रिकेट को अक्सर वनडे क्रिकेट की रीढ़ कहा जाता है। यह वही मंच है जहां खिलाड़ी लंबे समय तक निरंतरता, तकनीक और मानसिक मजबूती का इम्तिहान देते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के पहले दिन विराट कोहली ने अपना 58वां और रोहित शर्मा ने 37वां लिस्ट-ए शतक जड़कर इस बहस को फिर से तेज कर दिया है कि आखिर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन है?
आइए, इस सूची में शामिल टॉप बल्लेबाजों को एक-एक कर समझते हैं। यह सूची केवल आंकड़ों की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन बल्लेबाजों की निरंतरता, क्लास और लंबे करियर का प्रमाण है। जहां सचिन तेंदुलकर अब भी शिखर पर हैं, वहीं विराट कोहली उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन शतक दूर हैं।

सचिन तेंदुलकर: 60 शतक (538 पारियां)
लिस्ट-ए क्रिकेट में शतकों की बात हो और सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर न हो, ऐसा संभव ही नहीं। मास्टर ब्लास्टर ने 538 पारियों में 60 शतक जड़े। यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है। सचिन की सबसे बड़ी खासियत थी कि वह लगभग हर तरह की पिच और हालात में रन बनाते थे। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय वनडे तक, लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका दबदबा बेजोड़ रहा।

विराट कोहली: 58 शतक (330 पारियां)
विराट कोहली इस सूची में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने महज 330 पारियों में 58 शतक पूरे किए, जो उनकी असाधारण निरंतरता को दर्शाता है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लगाया गया ताजा शतक इस बात का संकेत है कि कोहली आज भी लिस्ट-ए क्रिकेट में पूरी तरह प्रासंगिक हैं और सचिन के रिकॉर्ड के सबसे करीब भी। कोहली ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंद में 131 रन की पारी खेली और अपनी टीम दिल्ली को जीत दिलाई।

ग्राहम गूच: 44 शतक (601 पारियां)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच ने 601 पारियों में 44 शतक लगाए। यह आंकड़ा बताता है कि गूच ने लंबा करियर खेला और लगातार रन बनाए। 80 और 90 के दशक में इंग्लिश क्रिकेट को मजबूती देने में उनका योगदान लिस्ट-ए आंकड़ों में साफ दिखाई देता है।

ग्रेम हिक: 40 शतक (630 पारियां)
जिम्बाब्वे में जन्मे और इंग्लैंड के लिए खेलने वाले ग्रेम हिक ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 40 शतक जड़े। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका करियर अपेक्षाओं के अनुरूप न रहा हो, लेकिन घरेलू और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड उन्हें महान बल्लेबाजों की कतार में खड़ा करता है।

कुमार संगकारा: 39 शतक (501 पारियां)
श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 501 पारियों में 39 शतक लगाए। उनकी बल्लेबाजी में क्लास, धैर्य और तकनीकी शुद्धता साफ नजर आती थी। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत और निरंतरता उन्हें इस सूची का अहम हिस्सा बनाती है।

रोहित शर्मा: 37 शतक (339 पारियां)
रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के पहले दिन अपना 37वां लिस्ट-ए शतक लगाकर इस एलीट क्लब में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर ली। 339 पारियों में 37 शतक यह दिखाते हैं कि रोहित बड़े स्कोर बनाने में माहिर हैं, खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। हिटमैन ने सिक्किम के खिलाफ मुंबई से खेलते हुए 94 गेंद में 18 चौके और नौ छक्कों की मदद से 155 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से मुंबई को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई।
Courtsyamarujala.com



