मां गंगा यमुना तहजीब संगठन के द्वारा संयोजक सत्येंद्र सोनकर के नेतृत्व में धूम धाम के साथ कटघर
बोरा वाली गली में स्थित मां काली की मंदिर से निकली जो कटघर समिया माई मंदिर से होते हुए बरुआ बाबा बारादरी घाट पर संपन्न हुई।

इस अवसर राजेश केसरवानी राजन शर्मा ,अजय अग्रहरि, नीरज केसरवानी, रवि साहू गौरव चंद्रा, कविता, पारुल ,रूपाली, साहिल कुमार, पूजा, अमित, हिमांशु, शुभम ,सचिन ,दीपू निषाद आमिर अंसारी, प्रदीप चौहान, रुद्र, गोलू सोनकर आदि शामिल है।
Anveshi India Bureau



