गंगा जमुना तहजीब सेवा संगठन के द्वारा जनकल्याण की कामना को लेकर सिद्ध पीठ मां समिया देवी मंदिर कटघर से परंपरागत रूप से नौकायन चौकी पर माता समिया देवी जी को विराजित कर डोला निकाला गया।
संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र सोनकर ने माता समिया माई का पूजन अर्चन जलाभिषेक एवं भव्य आरती करते हुए डोल का शुभारंभ किया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी में बताया भक्त जनों ने मां की नौकायन सवारी डोला को अपने सिर पर रख कर डोला यात्रा निकाली।
डोला यात्रा में नगाड़ा, ढोल ताशा, ध्वजा पताका, शामिल रहा यात्रा कटघर से होते हुए गऊघाट, कीडगंज मसुरिया देवी मंदिर से होते हुए नई बस्ती कीडगंज आर्य कन्या, मुट्ठीगंज, होकर कटघर स्थित माता समिया देवी के मंदिर में समाप्त हुई।
इस अवसर, सत्येंद्र सोनकर, राजेश केसरवानी नीरज केसरवानी, ननकी देवी ,पंडा धर्मा, मन्नू ,राजन शर्मा ,अमन सोनकर राहुल सोनकर,हिमांशु सोनकर, कुक्कू सोनकर , देवकी माई,दीपू निषाद गौरव चंद्रा,आदि संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau