एम.आर. शेरवानी इंटरमीडिएट कॉलेज, सलाहपुर, प्रयागराज में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक जनाब सैयद जफर सुभान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राशिद महमूद ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि प्रबंधक सैयद जफर सुभान का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की महत्ता से परिचित कराया और जीवन में सफलता के तीन महत्वपूर्ण सूत्र—तैयारी, अभ्यास और प्रदर्शन—पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही बोर्ड परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्य अतिथि प्रबंधक सैयद जफर सुभान ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सफलता और राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी सोच और दूसरों की मदद की भावना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, एकता एवं अखंडता पर बल देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और सही दृष्टिकोण से जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी सामना किया जा सकता है। दृढ़ निश्चय के साथ किया गया प्रयास हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन अब्दुल वहाब अंसारी ने किया, जिन्होंने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्य एहतेशाम आलम सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता एवं शिक्षकगण—अहमद कमाल, भानु प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार पांडेय, परवेज़ अहमद, मोहम्मद आसिफ, शमून अहमद, मोहम्मद अमीन खान, खालिद यासीन, मोहम्मद शाहिद, सरवर अली, राजीव प्रताप सिंह, मोहम्मद आफताब आलम, इरशाद मंसूरी, नाजिया सुल्तान, रागिनी दुबे, मोहम्मद वजी, मोइनुद्दीन, जागेश्वर प्रसाद, आलोक यादव सहित सभी लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



