श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज के द्वारा वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान के अनुसार कमेटी के संरक्षक महंत कोठारी अध्यक्ष पार्षद रूद्र सेन जायसवाल के नेतृत्व मां मसूरिया देवी मंदिर के प्रांगण में
भगवान श्री कृष्ण एवं भ्राता बलभद्र का मुकुट पूजन किया गया मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 6 सितंबर को शंकर लाल भार्गव मार्ग का दधिकान्दो मेला का दल भव्यता के साथ निकलेगा ।
मुकुट पूजन पंडित आचार्य दीपेश गौड़ और मुन्ना गुरु ने वैदिक मंत्रोचार के साथ कराया।
इस अवसर पर महामंत्री पंडित सत्येंद्र तिवारी लाल भाई , उपाध्यक्ष पंडित अरुण राज वैद्य, अंकुर शर्मा, रॉबिन केसरवानी, राजेश केसरवानी, शिवाकांत एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau