वायु सेना के मध्य वायु कमान कैंपस के भीतर हाई सिक्योरिटी जोन में घुसपैठ करके कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की हत्या के खुलासे पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं। सैन्य आफिसर की पत्नी वत्सला मिश्रा ने कहा कि उनके पति की हत्या साजिश के तहत की गई है। उन्होंने इसकी स्वतंत्र एजेंसी या एसआईटी से जांच कराने की मांग की है। चोरी करते पकड़े जाने पर हत्या की बात को उन्होंने मनगढ़ंत बताया है। हत्या के पीछे गहरी साजिश है।
मध्य वायु कमान कैंपस के भीतर कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की चोरी के लिए हत्या के पुलिसिया खुलासे पर पत्नी वत्सला मिश्रा ने सवाल उठाते हुए साजिशन वारदात बताया है। उन्होंने इसकी स्वतंत्र एजेंसी या एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।
कमांडर वर्क इंजीनियर की पत्नी वत्सला मिश्रा ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि वायु सेना स्टेशन बमरौली के आधिकारिक आवास में 29 मार्च की सुबह लगभग 3:15 बजे उनके पति की हत्या कर दी गई, जबकि यह अत्यधिक सुरक्षित सैन्य क्षेत्र का हिस्सा है। इससे पहले 14 मार्च की रात भी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। इसके बाद उनके पति ने वायु सेना के अधिकारियों को सतर्क करते हुए अपनी सुरक्षा की चिंता जताई थी। औपचारिक रूप से सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध भी किया था।