प्रयागराज। वक़्त कीमती है बर्बाद न करें। गुजरा हुआ वक़्त वापस नहीं आता। सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। बेकार की बातों में खुद को बर्बाद ना करें। यह बातें फिल्मी एक्टर नसीरुद्दीन शाह के भाई एवं पूर्व वीसी ले. जनरल ज़मीरुद्दीन शाह अलीगढ़ विवि. ने बतौर चीफ गेस्ट मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल में अन्तःवासियों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने दहेज को समाज की एक बुराई बताते हुए कहा कि यह कुप्रथा खत्म होना चाहिए। दहेज के बजाए यह पैसा पढ़ाई-लिखाई में खर्च करें।
इससे देश की तरक्की बाधित होती है।
इसके पूर्व हॉस्टल के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर सय्यद अहमद अली चीफ गेस्ट का स्वागत किया। सेक्रेटरी इकराम अहमद, वार्डन ज़फरुल्लाह अन्सारी, ट्रस्टी डा. सलमान हाशमी तथा हास्टल अधीक्षक डा. इरफान अहमद खान और हॉस्टल अन्तःवासी मौजूद रहे।
अंत में हास्टल मेस में अन्तःवासियों के साथ लन्च किया और छात्रों से कहा कि हॉस्टल को घर की तरह रखरखाव तथा साफ सफाई में हिससा लें।
Anveshi India Bureau