प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल रवि शंकर द्विवेदी प्रदेश महामन्त्री के साथ नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया द्विवेदी ने कहा विश्व के सबसे विशाल कुम्भ मेले में पूरा शहर चौराहे दीवारे खम्बो पर लगी चकाचौध करने वाली लाइटो से शहर गुलजार वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने जिन पटरी फुटपाथ दुकानदारो को लघु व्यापारी का दर्जा दिया, रोजगार के लिए बिना गारंटी लोन दिया उन्ही ठेला पटरी फुटपाथ दुकानदारो के उपर नगर निगम अतिक्रमण विभाग पुलिस कर्मियो द्वारा उनके कारीबार के स्थलो से भगाया व ठेले तोड़ दिये जा रहे जबरन जुर्माना वसूला जा रहा एक दिन में दो बार जुर्माना वसूल रहे ठेला भी उठा ले जा रहे । मंत्री ने महापौर व नगर आयुक्त से समस्या का निस्तारण करने को कहा । प्रतिनिधी मण्डल में रंजीत दास पूर्व पार्षद नन्द लाल हेला पम्मू जीव नीरज मुकेश सोनकर मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau