Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajNew James Bond: जेम्स बॉन्ड 007 की कास्टिंग में बदलाव, निर्माताओं ने...

New James Bond: जेम्स बॉन्ड 007 की कास्टिंग में बदलाव, निर्माताओं ने दिए संकेत अश्वेत अभिनेता निभाएगा किरदार

स्पॉय-एक्शन फिल्मों के शौकीन लोगों का मनोरंजन ‘जेम्स बॉन्ड 007’ सीरीज की फिल्में लंबे समय से कर रही हैं। लगभग 62 साल से यह फ्रैंचाइज अलग-अलग अभिनेताओं के साथ जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्में बना चुकी हैं। आखिरी जेम्स बॉन्ड फिल्म में डेनियल क्रेग मुख्य मुखिया में नजर आए। अब सुनने में आया है कि इस सीरीज की अगली फिल्म में नई कास्टिंग होने वाली है। जेम्स बॉन्ड का किरदार अब कोई नया अभिनेता निभा सकता है।

अश्वेत अभिनेता निभाएगा जेम्स बॉन्ड का रोल
फिल्म ‘जेम्स बॉन्ड 007’ से अभिनेता डेनियल क्रेग के बाहर होने के बाद से चर्चा चल रही है कि अब कौन सा अभिनेता यह किरदार निभाएगा। इस पर प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली ने एक जरूरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि नया जेम्स बॉन्ड एक ब्लैक एक्टर यानी अश्वेत कलाकार हो सकता है। बारबरा ब्रोकोली एक इंटरव्यू में कहती हैं, ‘जब हम किसी नए अभिनेता को कास्ट करते हैं तो फिल्म भी पूरी तरह से बदल जाती है। फिल्म में जब भी किसी एक्टर ने जेम्स बॉन्ड का रोल निभाया है तो उसने किरदार में कुछ नया और अलग पेश किया है। जब हमने डेनियल क्रेग को कसिनो रोयाल (2006) में 007 के लिए साइन किया था तो लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए।
दर्शकों को धैर्य रखने को कहा गया
यूके का ईओएन प्रोडक्शंस इस जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी में क्रिएटिव तौर पर ज्यादा जुड़ा रहता है। वहीं अमेजन एमजीएम स्टूडियो भी फिल्म से गहरे तक जुड़ा हुआ है। अमेजन एमजीएम स्टूडियो की हेड जेनिफर साल्के ने भी अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म के बारे में कहा है, ‘हम कई अभिनेताओं के बारे में सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि हम कई अलग-अलग तरीकों से आगे बढ़ सकते हैं। हमारे बारबरा के साथ अच्छे और करीबी संबंध रहे हैं। हम जेम्स बॉन्ड जैसी शानदार फिल्मों के काम में बाधा नहीं बनना चाहते हैं। हम बस उनके लिए लीडरशिप का काम कर रहे हैं।’ साथ ही वह आगे कहती हैं कि हम आने वाली फिल्मों के बीच बहुत अधिक गैप नहीं रखेंगे। हां, बस दर्शकों को थोड़ा धैर्य रखना होगा।

डेनियल क्रेग को नहीं परवाह 

पिछली फिल्म के जेम्स बॉन्ड डेनियल क्रेग से जब अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म से जुड़ा सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने इस जेम्स बॉन्ड सीरीज की पांच फिल्में की हैं, जिसमें 2021 की ‘नो टाइम टू डाई’ के अलावा ‘एमआई16’ एजेंट शामिल रही।
Anveshi India Bureau
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments