Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajपत्रकारिता के गिरते स्तर और बढ़ते उत्पीड़न पर कौशांबी में राष्ट्रीय नेतृत्व...

पत्रकारिता के गिरते स्तर और बढ़ते उत्पीड़न पर कौशांबी में राष्ट्रीय नेतृत्व ने व्यक्त की चिंता

कौशांबी। भारतीय पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार दोपहर जनपद मुख्यालय मंझनपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सुबोध केसरवानी ने की। इसमें भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि राष्ट्रीय सह-संयोजक सुशील केसरवानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में पत्रकारों ने पत्रकारिता के गिरते स्तर और पत्रकारों के बढ़ते उत्पीड़न पर गंभीर चिंता जाहिर की। पत्रकारों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, उन्हें धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि निष्पक्ष खबरों को रोका जा सके। इस पर पत्रकारों ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान भारतीय पत्रकार संघ द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया और नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने स्पष्ट कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग पत्रकारों की आवाज दबाने, उन पर फर्जी मुकदमे लगवाने और शोषण करने की कोशिश करेंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि वे निष्पक्षता और सत्यता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा किसी भी प्रकार की द्वेष भावना से प्रेरित होकर गलत खबर प्रकाशित न करें।
उन्होंने दोहराया कि पत्रकारों का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरि है और भारतीय पत्रकार संघ कलम से लेकर सड़क तक पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।

बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुशील केसरवानी, अरुण कुमार द्विवेदी, समसुल हसन, बृजेंद्र केसरवानी, राजकुमार, गणेश साहू, बृजेश कुमार केसरवानी, उत्तम मिश्रा, अनिल कुमार, रामप्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार चौरसिया, पुष्पेंद्र कुमार, नेता तिवारी, सुशील कुमार मिश्रा ‘बबलू’, रजनीश तिवारी, मनोज कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, नारायण देव तिवारी, महेंद्र मिश्रा, अनिल वर्मा, महेंद्र शुक्ला, सुनील कुमार केसरवानी, अजीत कुमार कुशवाहा, विष्णु सोनी, सुशील कुमार यादव ‘मोनू’, अजीत कुमार दुबे शामिल रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments