अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की ओर से नेशनल ट्सजेण्डर अवार्ड और लीडरशिप कांक्लेव 29 और 30 सितम्बर को नयी दिल्ली स्थित द ललित होटल में होने जा रहा है। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 29 सितंबर को नेशनल ट्रांसजेण्डर अवार्ड और दूसरे दिन 30 सितम्बर को लीडरशिप कांक्लेव का आयोजन सुबह 10.30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका शुभा मुदगल, प्रसिद्ध आरजे मलिष्का और वरिष्ठ पत्रकार शुभांकर मिश्रा शामिल हो रहे है। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में देश और विदेश से बडी संख्या में ट्रांसजेण्डर सहित किन्नर अखाड़ा के पदाधिकारी, सदस्य शामिल होगे।
Anveshi India Bureau