Friday, January 23, 2026
spot_img
HomePrayagrajराष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन, तीन दिवसीय कार्यक्रम में सेवा, फिटनेस एवं...

राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन, तीन दिवसीय कार्यक्रम में सेवा, फिटनेस एवं शांति का संदेश

अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मेरा युवा भारत, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में हुआ। कार्यक्रम में युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।

 

कार्यक्रम के प्रथम दिवस को समाज सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी एवं सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा जरूरतमंदों को कंबल एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही युवाओं एवं विद्यार्थियों ने समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक समरसता के लिए सदैव समर्पित रहने की शपथ ली।

द्वितीय दिवस को शारीरिक फिटनेस दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने नियमित व्यायाम एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष बल दिया।

समापन दिवस को शांति के लिए युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य युवाओं के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक मूल्यों का प्रसार करना है। भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थीगण, शिक्षकगण, ट्रस्ट के पदाधिकारीगण एवं समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments