Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePrayagrajनव साक्षरों को वितरित किये गए बीआरसी होलागढ़ में प्रमाण पत्र

नव साक्षरों को वितरित किये गए बीआरसी होलागढ़ में प्रमाण पत्र

प्रयागराज।बीआरसी होलागढ़ में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15-40 वर्ष के असाक्षरों को साक्षरता ज्ञान कराने के उद्देश्य से पूरे भारत वर्ष मे सरकार द्वारा साक्षरता कार्यक्रम एनआईएलपी चलाया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लालजी शर्मा के निर्देशन मे नव भारत साक्षरता वालेंटियर्स, मोटिवेटर्स तथा मास्टर ट्रैनर्स के माध्यम से पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सम्पर्क कक्षाए आयोजित की जा रही है। असाक्षरों को प्रतीको एवं उल्लास एप्प के माध्यम से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। समय समय पर नव भारत साक्षरता मोटिवेटर एवं शिक्षक संकुल शहला वर्मा, साधना गुप्ता, रक्षा जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण के दौरान नव भारत साक्षरता आधारित टी एल एम मेला,जागरूकता रैली का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर किया जाता है।साक्षरता का मानक प्राप्त करने के पश्चात् राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा साक्षरता परीक्षा का वर्ष मे दो बार आयोजन किया गया जिसमे विकास खण्ड होलागढ़ की 20 ग्राम सभाओ से लगभग 200 नवसाक्षर सम्मिलित हुए।पढ़ना, लिखना, संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित 50-50 अंको के तीन प्रश्न पत्रों के माध्यम से परीक्षा कराई गयी।शुचितापूर्ण परीक्षा के उपरांत परीक्षा परिणाम जारी किये गए। शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी लालज़ी शर्मा की अध्यक्षता मे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रमाणपत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए। सराय भारत उर्फ़ होलागढ़ की प्रधान आसमा परवीन,कमरुज़्ज़मा उर्फ़ मुन्ना अंसारी,नव भारत साक्षरता मास्टर ट्रेनर एआरपी फ़िरोज़ आलम खान पत्रकार हफ़ीज़ खान,प्राथमिक विद्यालय होलागढ़ के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार मौर्य, साक्षरता कार्यक्रम वरिष्ठ लिपिक सुरेन्द्र कुमार वर्मा, फैसल अहमद ने उत्तीर्ण नव साक्षरों को सम्मानित करते हुए अंक पत्र-सह साक्षरता प्रमाण पत्र वितरित किये। उम्र के आधे पड़ाव को पार करने के बाद प्रमाण पत्र पाकर नव साक्षरों का उत्साह देखते ही बनता था।नव साक्षरों ने अध्ययन के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी लाल ज़ी शर्मा ने सभी नव साक्षरों को बधाई दी तथा कहा की सभी लोग इसी प्रकार से पढ़ाई का क्रम जारी रखे।परिवार और समाज मे साक्षरता की ज्योति जलाये और बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर शत्रुघ्न शुक्ला, पूजा पटेल, निहारिका, रश्मी, कविता, गुड़िया, शबाना, अल्का यादव, धीरेन्द्र प्रजापति एआरपी दुर्गेश केसरवानी, आशुतोष कुमार, गुंजन सिंह, राजेश विश्वकर्मा, रवि प्रकाश, सुधाकर शुक्ला, ज्ञानेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments