नवआकर । नवआकर इंटरनेशनल आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा आयोजित ग्रुप पेंटिंग एग्जिबिशन का समापन 24 नवंबर 2024 को संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर अंजली ,पूर्व विभाग अध्यक्ष ,इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ,प्रयागराज रही। संस्था की अध्यक्ष डॉ. कावेरी विज ने अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने युवा चित्रकारों को प्रोत्साहित किया एवं उनके कार्य की सराहना करी ।
प्रदर्शनी की कोऑर्डिनेटर शिल्पी रस्तोगी ने बताया इस प्रदर्शनी में प्रयागराज ,दिल्ली,जयपुर ,वाराणसी, नोएडा इत्यादि शहरों के कुल 42 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों ने 65 चित्र कृतियां विभिन्न विधाओं , कंटेंपरेरी ,लोक चित्र ,स्केचेस, चारकोल वर्क ,नाइफ पेंटिंग , यथार्थ चित्रण है। सात वर्ष पुरानी संस्थान ,नवआकर अब तक 30 से भी अधिक विभिन्न कला कार्यक्रमों को आयोजित कर चुकी है।
संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक जागरूकता, समाज में कलात्मक वातावरण व्याप्त करना एवं उभरते युवा चित्रकारों को प्रोत्साहित करना एवं मंच प्रदान करना है। चित्रकार अनिल शर्मा ,मानती शर्मा , डॉ.कावेरी विज, धर्मेंद्र ,राम रघुवर ,प्रवीण , तृप्ति , प्रवीण इत्यादि की चित्र कृतियां आकर्षण का केंद्र रही एवं सभी युवा चित्रकारों की चित्रकृतियां सराहनीय है।. सभी 42 चित्रकारों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा युवा चित्रकार अनुराग मौर्य ,रितिका एवं सिद्धार्थ सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘ स्काई हॉक’ की तरफ से उपहार प्रदान किया गया । प्रदर्शनी के कन्वीनर नंदिता अदावल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Anveshi India Bureau