Friday, October 18, 2024
spot_img
HomePrayagrajNavratri : देवी का भव्य शृंगार, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी...

Navratri : देवी का भव्य शृंगार, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार, गूंजे जयकारे

शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर बृहस्पतिवार को घरों, शक्तिपीठों, सिद्धपीठों में देवी के महागाैरी स्वरूप का फूलों और आभूषणों से शृंगार किया गया। मंगला आरती के बाद जयकारों के बीच दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। आधी रात को शयन आरती के बाद भोग प्रसाद वितरित किया गया।

शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी भगवती ललिता चांदी के दर्शन को तांता लगा रहा। महिलाओं और पुरुषों ने अलग-अलग कतारों में दर्शन किया। मंदिर में शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान और दुर्गा सहस्रनाम पाठ किया गया। महिलाओं की टोली ने देवी गीत गाए।

शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी भगवती ललिता चांदी के दर्शन को तांता लगा रहा। महिलाओं और पुरुषों ने अलग-अलग कतारों में दर्शन किया। मंदिर में शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान और दुर्गा सहस्रनाम पाठ किया गया। महिलाओं की टोली ने देवी गीत गाए।
Navratri: Grand adornment of the Goddess, queue of devotees for darshan, echoing cheers

 

सिद्धपीठ कल्याणी देवी मंदिर में मंगला आरती से आरंभ दर्शन का क्रम देर रात तक चला। पुजारी सुशील कुमार पाठक की देखरेख में चांदी और जड़ाऊ आभूषणों तथा बहुरंगी फूलों से देवी का शृंगार किया गया। सिद्धपीठ अलोपीदेवी मंदिर में देवी को निशान चढ़ाने के लिए और बच्चों का मुंडन, कर्णछेदन संस्कार कराने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए। चौक गंगादास स्थित खेमा माई मंदिर में लाल रंग के फूलों से देवी का शृंगार किया गया। इसी क्रम में समया माई, कालीबाड़ी, कटरा कालीथान, शास्त्रीनगर-सदियापुर तिराहे पर स्थित देवी मंदिर में भी नारियल व चुनरी चढ़ाने सहित महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।

 

Navratri: Grand adornment of the Goddess, queue of devotees for darshan, echoing cheers

नवरात्रि अष्टमी पर देवी के पंडालों में उमड़ी भक्तों भीड़।
Navratri: Grand adornment of the Goddess, queue of devotees for darshan, echoing cheers

नवरात्रि में मां देवी की पूजा करतीं महिलाएं।
Navratri: Grand adornment of the Goddess, queue of devotees for darshan, echoing cheers

गाड़ीवान टोला के दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गें का दरबार।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments