प्रयागराज । महाकुंभ नगर में पुनीत सागर अभियान के तहत वन यू पी सी टी आर के एनसीसी कैडेट्स ने कर्नल रविंद्र खत्री के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सिंगल यूज़ पॉलिथीन, प्लास्टिक उत्पाद, पराली, कचरा और अन्य निष्प्रयोग वस्तुओं को इकट्ठा कर नगर निगम प्रयागराज की कूड़ा गाड़ी के माध्यम से कचरा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाया गया।
इस अभियान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के स्वयंसेवकों ने सेक्टर-7 क्षेत्र में झाड़ू लगाकर गंदगी की सफाई की और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
विशेष रूप से इस अभियान में शामिल अधिकारी एवं कैडेट्स:
प्रशासनिक अधिकारी: उप मुख्य चिकित्साधिकारी विवेक पांडे, एसडीएम, नगर निगम कर्मचारी
भारतीय सेना से: हवलदार लवलेश, नायब सूबेदार रवि, सूबेदार जोरम
एनसीसी अधिकारी: मेजर दिव्य प्रकाश गोस्वामी, कैप्टन सुनील निषाद
एनसीसी कैडेट्स: शौर्य प्रताप सिंह, श्रेय गोस्वामी, मृदुल, राहुल, अभिषेक योगेश्वर
बालिका कैडेट्स: अनुजा, स्नेहा, रागिनी आदि
इसके अलावा, आईआरटी प्रयागराज के कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के महत्व पर व्याख्यान दिया और लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में मेजर दिव्य प्रकाश गोस्वामी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
Anveshi India Bureau