Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshनिर्माण कान्क्लैव-2025 आरजीआईपीटी अमेठी में सम्पन्न

निर्माण कान्क्लैव-2025 आरजीआईपीटी अमेठी में सम्पन्न

जायस (अमेठी), 13 नवम्बर 2025: राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस में ऊर्जा संगम के सोशल फेस्टिवल सौहार्द्य-2025 के अंतर्गत आयोजित “निर्माण कान्क्लैव-2025” का सफलतः समापन हुआ। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में सामाजिक नवाचार, युवा नेतृत्व, सामुदायिक सहभागिता और नीति-निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. अरविन्द सिंह ने किया। छात्र संयोजक हर्षित पांडे और कौशल कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कान्क्लैव की रूपरेखा प्रस्तुत की।

विशिष्ट अतिथि श्री जय सिंह (IIS) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संवाद समाज परिवर्तन का सबसे प्रभावी साधन है और अगर युवा सकारात्मकता तथा संवेदनशीलता के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करें, तो वे परिवर्तन के सशक्त दूत बन सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि श्री योगेश कुमार, वाणिज्यिक निदेशक, एमवीवीएनएल ने तकनीक, सेवा-भाव और सामाजिक जिम्मेदारी को सशक्त समाज का आधार बताते हुए युवाओं से तकनीकी ज्ञान को सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ जोड़ने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बीएचयू के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. अरविंद कुमार जोशी ने युवाओं में नेतृत्व, नैतिकता और सामाजिक चेतना के विकास को राष्ट्र निर्माण की वास्तविक आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को मूल्य आधारित नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कान्क्लैव संयोजक डॉ. अरविन्द सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान में करने हेतु प्रोत्साहित करना है।

लेट्स गिव होप फ़ाउंडेशन के आशीष मौर्य और कृष्णा जायसवाल ने अपने सामाजिक अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित छात्रों को प्रेरणा मिली।

सौहार्द्य के अंतर्गत आयोजित “प्रतिबिंब” कार्यक्रम में छात्रों ने सामाजिक सरोकार, पर्यावरण और मानव संवेदनाओं पर आधारित रीलें प्रस्तुत कीं, जिन्हें निर्णायकों और दर्शकों ने अत्यंत सराहनीय बताया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री जय सिंह (IIS) को सम्मानित किया गया।

“रिवाज” कार्यक्रम ने स्थानीय कारीगरों व हस्तशिल्पकारों को मंच प्रदान किया, जहाँ उन्होंने अपनी कला और परंपरा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस पहल ने स्थानीय कलाकारों को नई पहचान और छात्रों को ग्रामीण कला-संस्कृति से जुड़ने का अवसर दिया।

निर्माण कान्क्लैव-2025 ने सामाजिक चेतना, नवाचार और युवा नेतृत्व की दिशा में एक सार्थक संदेश देते हुए सफलतापूर्वक अपनी पूर्णता प्राप्त की।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments