राजरूपपुर स्थित सर्व सिद्धिपीठ पुरातन काली बाड़ी द्वारा बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था I
पिता फुटबॉल प्रशिक्षक डॉ० इंद्रनील घोष एवं माता पिंकी घोष की सुपुत्री नित्या घोष (आयु 5 वर्ष) ने आयु वर्ग (5 से 8 वर्ष) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया I
Anveshi India Bureau