हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रहे हिमाचल प्रदेश सीनियर राज्य फुटसल लीग 2025 के लिए नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की फुटसल टीम घोषित कर दी गयी है I प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आनंदपुर साहिब पंजाब के दशमेश इंडोर स्टेडियम में 5 मार्च से खेला जायेगा I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार टीम के चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
अलोक कुमर प्रजापति, आदर्श, मितेश गुप्ता, हर्षित ओझा (कप्तान), शांतनु सिंह, ऋषित, राज भरद्वाज, पियूष आगरा, जयेश
Anveshi India Bureau