नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में आज नॉर्दन प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 वर्ग का शुभारम्भ आज विष्णु भगवान स्कूल झलवा के मैदान पर हुआ I
आयोजन सचिव फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के तायक्वोंडो प्रशिक्षक अनुराग सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया I प्रथम मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने थंडर बोल्ट्स को 3-0 से हराया I
विजेता टीम की ओर से प्रथम गोल शादाब ने अंश के पास पर किया जबकि श्रेष्ठ मौर्या ने दो गोल किये
दिन के दूसरे मैच में गोल्डन हॉक्स ने प्रयागराज ऍफ़ सी एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 को हराया I विजेता टीम की ओर से अली अंसारी ने दोनों गोल किये जबकि पराजित टीम के सक्षम ने एक गोल किया I
प्रथम मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच श्रेष्ठ मौर्या जबकि दूसरे मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच अली अंसारी रहे I
Anveshi India Bureau