हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश सीनियर राज्य फुटसल लीग 2025 के लिए नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की फुटसल टीम ने खाद फुटबॉल क्लब हिमाचल प्रदेश को एक रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया I प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आनंदपुर साहिब पंजाब के दशमेश इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा है I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार नॉर्दन अकादमी की और से हर्षित ओझा ने तीन गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की वही शांतनु एवं अलोक ने एक एक गोल किये
टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
अलोक कुमर प्रजापति, आदर्श, मितेश गुप्ता, हर्षित ओझा (कप्तान), शांतनु सिंह, ऋषित, राज भरद्वाज, पियूष आगरा, जयेश
Anveshi India Bureau