दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 6 अप्रैल से आयोजित दिल्ली U10 फ्यूचर स्टार ग्रास्सरूट राज्य फुटबॉल लीग के अपने प्रथम मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की U10 टीम ने कालका फुटबॉल अकादमी दिल्ली को 5-0 से हराकर बेहतरीन शुरूवात किया I
नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया की टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी सक्षम ने शौर्य के पास पर पहला गोल किया I
दूसरा गोल आरुष ने नित्या के पास पर किया टीम के लिए सक्षम ने तीसरा गोल शिवांश के बेहतरीन वाल पास पर मारा I
खेल के प्रथम हाफ में नॉर्दन अकादमी 3-0 से आगे थी I
खेल के दूसरे हाफ में नॉर्दन के लिए चौथा गोल उत्कर्ष गुप्ता ने अनंत के क्रॉस पे किया I
खेल के आखिरी मिनट पर शौर्य बहादुर ने एकल प्रयास से गोल करके टीम को 5-0 से जीत दिलाया I
विजेता टीम इस प्रकार है
उत्कर्ष गुप्ता, शक्षम ओराओं, आरुष यादव, आर्यन सिंह, शौर्य बहादुर, अर्पित सिंह, नित्या घोष, वीर पाल, शिवांश पटेल, अन्नंत पांडेय, यथार्था सिंह राणा शामिल है I
Anveshi India Bureau