फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) के तत्वाधान में दिल्ली में *मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की अंडर 17 टीम विजेता बनी जबकि अंडर 13 टीम उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया I
23 अगस्त को दिल्ली पब्लिक स्कूल साकेत न्यू दिल्ली के मैदान पर संपन्न हुए एक दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में नॉर्दन अकादमी अकादमी की टीम दोनों वर्गों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया की लीग आधार में अंडर 17 वर्ग मे नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अपने पांचों मैच जीतकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया जबकि अंडर 13 के वर्ग में पाँच मैच खेलकर चार जीत एवम एक हार के साथ उपविजेता बनी I
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) के महासचिव डॉo पीयूष जैन एवं सह सचिव (Joint Secretary) चेतन वैट ने विजेताओं एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया I
Anveshi India Bureau



