Friday, April 18, 2025
spot_img
HomePrayagrajसिकंदरा स्थित गाजी की मजार पर हंगामा करने वालों के खिलाफ रासुका...

सिकंदरा स्थित गाजी की मजार पर हंगामा करने वालों के खिलाफ रासुका लगाई जाये -सपा

गत रविवार को बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा में स्थित सैयद सालार रसीद मसूद गाजी की मजार पर हंगामा करने,मजार की छत पर लगे हरे रंग के धार्मिक झंडे को उखाड़कर भगवा फहराने, सम्प्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजानक नारे लगाकर दंगा फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर आज समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। दोपहर बारह बजे जिला कचहरी पर इकट्ठे होकर जिला एवं महानगर के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सिकंदरा मजार की घटना में शामिल रहने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार किये जाने एवं उन सभी पर रासुका के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग की। कहा गया कि सिकंदरा मजार पर हर धर्मों के लोग अपनी मन्नते पूरी करने के लिये पहुँचते हैं। वर्षों पुरानी मजार पर सैकड़ों दुकाने आबाद हैं जिनसे हजारों परिवार पलते हैं।गत 23मार्च को कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा वहां आने वालों को मना करने, इसके बाद 6अप्रैल रविबार को एक संगठन का पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता बताकर सैकड़ों लोंगो द्वारा जिस तरह हंगामा किया गया उससे प्रयागराज जिले की गंगा जमुनी तहजीब को आघात लगा है। हंगामा करने वाले बकायदे सोसल मीडिया पर पोस्ट डालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को टैग भी करते हैं जिससे साबित होता है कि इनका मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। सपा नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया।

 

 

ज्ञापन में कहा गया कि स्थानीय पुलिस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकतान्त्रिक तरीके से अपने हक़ की बात करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रही है। जिस पर रोक लगाने एवं शहर में अमन चैन कायम रहने के लिये ठोस कदम उठाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, धर्मराज पटेल,अमर नाथ मौर्य,संदीप यादव, नरेन्द्र सिंह, श्रीमती कमला यादव, मंजू यादव,रविन्द्र यादव,तारिक सईद अज्जू, महबूब उस्मानी, रामसुमेरपाल,पद्मा यादव,वजीर खान,दान बहादुर मधुर, अभय राज यादव, शांति प्रकाश पटेल,राम अवध पाल, संगीता पटेल, आसुतोष तिवारी,मो अरशद, दिनेश यादव,सचिन श्रीवास्तव, ओ पी पाल, योगेश पाल, ओ पी यादव, संगम लाल मौर्य, नाटे चौधरी,मुलायम यादव, अरुण गौतम, जगदीश यादव,मो अजहर, जोंटी यादव, कुलदीप यादव,रामाधीन मौर्य, मयंक श्रीवास्तव,रेनू बाल्मीकि, आरती पाल, शकील इस्माइल,आदि मौजूद रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments