Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajएनयूजे प्रयागराज ने कैंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम मृतकों को दी...

एनयूजे प्रयागराज ने कैंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट प्रयागराज नेतृत्व संगठन के पदाधिकारीयो सदस्यो तथा शहर के पत्रकारो समाजसेवी ने कशमीर पहलगाम मे आतंकवादी घटना मे मारे गए मृतकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । यह कैंडल मार्च शाम सात बजे पत्थर गिरजाघर से शुरू होकर सुभाष चौराहा पहुच कर नेता जी सुभाष चद्रं बोस के प्रतिमा पर सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गया तथा भारत सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक अभियान चला कर देश से आतंकवाद नामक नासूर को जड समाप्त करने की मांग देश सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियान के साथ खडा है ।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की संचालन संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने की । श्रद्धांजलि सभा को प्रमुख रूप से सम्बोधित संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव प्रवक्ता मनीष द्विवेदी।

संरक्षक पवन द्विवेदी ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि आखिर कब तक अपनो की लाशे देखते रहेंगे तथा कब तक श्रद्धांजलि देते रहेगे अब आतंकवाद पर निर्णायक कार्यवाही होनी चाहिए।

संरक्षक परवेज आलम ने कहाँ कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या का जबाब जरूरी है आतंकवाद के कमर तोड़ने मे सरकार जो भी निर्णय लेगी और जो भी आतंकवादियो के खिलाफ जो भी कठोर से कठोर कार्यवाही करे पूरा देश का समथॅन सरकार के साथ है ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहाँ अब आतंकियो दूारा एक भी भारतीय की हत्या बर्दाश्त नही सरकार हर स्तर पर इनसे सख्ती से निबटे देश सरकार के साथ है ।

प्रवक्ता मनीष दिवेदी ने कहाँ पहलगाम मे पर्यटकों के हत्या के बाद से पूरा देश सड़क पर है देश भर से एक ही आवाज उठ रही है सरकार आतंकियो को सबक सिखाए देश सरकार के साथ खडा है । कोषाध्यक्ष असद कुरैशी ने कहाँ आतंकवादी ने पर्यटकों की हत्या कर देश की सीना छलनी की जो कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा सरकार इनको सबक सिखाए पूरा देश सरकार के आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही मे साथ है

श्रदाजँली सभा मे अध्यक्षीय सम्बोधन मे जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहाँ पहलगाम मे निर्दोष पर्यटकों के हत्या के बाद से आतंवाद तथा आतंकवादियो प्रति गहरा आक्रोश है । इस आतंकवादी घटना से देश के सभी धर्म के लोग चाहे हिन्दू हो मुस्लमान हो सिक्ख हो या इसाई हो पत्रकार हो चिकित्सक हो ब्यापारी हो समाज सेवी हो राजनेता हो सता और विपक्ष हो आम जनमानस हो सभी सरकार के साथ खडे है कशमीर से कन्याकुमारी तक एक ही आवाज देश मे आतंक का अंत हो । आतंक का बिरोध कशमीर से कन्याकुमारी तक बिरोध ने दुनिया को यह भी संदेश दिया की भारत एक है जिस मकसद से आतंकवादियो ने धर्म पुछकर हत्या की थी इससे तो यही लग रहा था की देश की एकता को खडित करना मकसद था परन्तु हमारे देश के हिन्दू मुस्लमान सिक्ख इसाई एक स्वर मे इस घटना का बिरोध कर यह भी दुनिया को बता दिया हमारी एकता को तोडन की कोई भी साजिश सफल नही होगा।

आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी पूरे देश का समर्थन सरकार के साथ है । कैडिंल माचॅ तथा श्रदाजँली सभा मे पवन दिवेदी परवेज आलम उमेश श्रीवास्तव कुन्दन श्रीवास्तव डाॅ सुधाकर पान्डेय चित्रांशी यादव धमेॅद्रं कुमार श्रीवास्तव बीरेद्रं कुमार श्रीवास्तव जिया सिदीकी बृजेश कुमार केसरवानी वी के यादव अखिलेश शुक्ला मनीष दिवेदी असद कुरैशी मधुर दरबारी राम बाबू रंजीत निषाद इरफान खान शिव पान्डेय सौरभ कुमार आदशॅ अनूप रावत शनी केसरी मो नसीम देवाशीष श्रीवास्तव राजीव कुमार सिह शिव जी मालवीय नफीस अहमद शीतला प्रसाद तिवारी जितेद्रं कुमार सिंह मुकेश कुमार गुप्ता मनोज कुमार आनंद श्रीवास्तव सत्यम निषाद शेखर आदशॅ बृजेद्रं कुमार सिंह अमीत श्रीवास्तव अशरफ अली शुभम मालवीय गौरव त्रिपाठी अरुण श्रीवास्तव अभय पान्डेय समाज सेवी सरदार पतविन्दर सिंह अनिल सिंह संतोष सिंह राजेश थापर सिदाथॅ सिन्हा ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments