Sunday, July 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajएनयूजे प्रयागराज 15 अगस्त को शहीदो के त्याग और बलिदान पर आयोजित...

एनयूजे प्रयागराज 15 अगस्त को शहीदो के त्याग और बलिदान पर आयोजित करेगा विचार गोष्ठी

नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई के जूलाई माह की महत्वपूणॅ बैठक डायट सभागार मे सम्पन्न हुआ । बैठक संरक्षक पवन दिवेदी तथा संरक्षक परवेज आलम के गरिमामयी उपस्थित मे हुआ बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने किया ।बैठक की शुरूआत मे संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने कुल 13 प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यो ने अपनी विचार रखे । सवॅप्रथम संगठन के मंत्री शिव पान्डेय जी की छोटी बहन की आकस्मिक निधन मिडिया से जुडे विनय श्रीवास्तव जी की आकस्मिक निधन तथा उ प्र सरकार के मंत्री तथा संगठन के शुभचिंतक पवन सिंह चौहान के बाबा जी शिव नारायण सिंह निधन पर दो मिन्ट के मौन रखकर श्रदाजँली दी गयी।

आम सहमति से दो युवा तेजतराॅर साथियो आयुष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष पद पर तो वही कुलदीप सिंह को मंत्री पद पर चुने गए।

 

साथ ही नए सदस्यो का स्वागत किया गया एवं सदस्यो के साथ घटित घटना पर तकाल घटना स्थल पर पहुॅच कर मदद करने वाले सदस्यो के प्रति आभार ब्यक्त किया गया। साथ संगठन दूारा स्वतंत्रता दिवस पर धवजा रोहण तथा आजादी तथा शहीदो के त्याग और बलिदान पर `स्वतंत्रता दिवस शहीदो के नाम ` विचार गोष्ठी आयोजन करने पर विस्तृत विचार किया गया।

बैठक मे संरक्षक पवन दिवेदी ने नव नियुक्त आयुष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा कुलदीप सिंह मंत्री को बधाई देते हुए कहाँ कि संगठन को आगे बढाने मे आप सभी अपना महत्वपूणॅ योगदान देंगे यही अपेक्षा है संगठन सभी सदस्यो के मान सम्मान बनाए रखने का कृत संकल्प है हर सदस्य हमारे लिए महत्वपूणॅ है बीते दिनो संगठन सदस्यो के साथ घटित घटना पर ततकाल मौके पर पहुँच कर साथियो को सहयोग किया यह हमारी एकजूटता को प्रदशिॅत करता है आप की एकता ही संगठन की सबसे बडी ताकत है । वही संरक्षक परवेज आलम ने कहाँ कि संगठन अपने सदस्यो के हितो तथा मान सम्मान का पूरा ध्यान रखता है बीते दिनो घटित घटना पर एकजूटता के लिए सभी साथियो का आभार ब्यक्त किया तथा दोनो नए नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी साथ ही कहाँ कि आज हमारे एनयूजे परिवार मे लगातार सदस्यो की संख्या बढ रही है हम एक देश ब्यापी और विशवसनीय तथा जिम्मेदार पत्रकार संगठन है । हम पत्रकारो के हित के प्रति कृत संकल्प है । हम सब एकजूटता तथा मजबूती के साथ आगे बढ रहे है ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहाँ कि एनयूजे परिवार पत्रकार हितो के रक्षा के लिए सदैव तत्पर अपने किसी भी सदस्य के परेशानी की जानकारी मिलने तथा समय रहते अन्य साथियो का पहुँचना यह संदेश दे रहा है हम सब एक है हमारे संगठन मे सभी बराबर है सभी के हितो की रक्षा करना संगठन की जिम्मेदारी है । पत्रकारो के हितो से कोई समझौता नही करेगा संगठन ।

संगठन हर कदम अपने सदस्यो के साथ ।

संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने बैठक मे जानकारी दी की स्वतंत्रता दिवस तथा विचार गोष्ठी की जानकारी आप सभी को ग्रूप मे दे दी जाएगी।

वही संचालन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहाँ कि अगर आप किसी कारण बैठक मे उपस्थित नही हो पा रहे तो जानकारी अवश्य दे ताकि यह पता चल सके कि आप स्वस्थ और सुरक्षित है संगठन अपने हर सदस्यो की चिंता करती है । बैठक मे उपस्थित पवन दिवेदी परवेज आलम कुन्दन श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव अखिलेश शुक्ला धमेॅद्रं कुमार श्रीवास्तव डाॅ सुधाकर पान्डेय चित्रांशी यादव वी के यादव आयुष श्रीवास्तव नसीम खान देवाशीष श्रीवास्तव मधुर दरबारी राम बाबू रंजीत निषाद इरफान खान शिव पान्डेय कुलदीप सिंंह शनी केसरी मनोज कुमार मुकेश कुमार गुप्ता जितेद्रं कुमार सिंह भाल चद्रं पान्डेय अमित श्रीवास्तव नफीस अहमद मो शकील खां राकेश कुमार पाल मो0 शाहिद शितला प्रसाद तिवारी शुभम मालवीय रतन शुक्ला सुहैल मोहम्द हनीफ शिव जी मालवीय आनन्द श्रीवास्तव अनरूद त्रिपाठी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments