Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeEntertainmentNupur Sanon: कृति सेनन की बहन से दिन रात बात करते हैं...

Nupur Sanon: कृति सेनन की बहन से दिन रात बात करते हैं ये सिंगर, डेटिंग की अटकलों पर कही ये बड़ी बात

Stebin Ben-Nupur Sanon: स्टेबिन बेन ने हाल ही में नुपुर सेनन संग डेटिंग की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की डेटिंग की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों पर हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है, जिससे फैंस के बीच उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

 

 

Singer Stebin ben Reaction on Dating Rumors with Nupur Sanon
डेटिंग की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी
फिल्मीज्ञान से बातचीत में स्टेबिन ने डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, “नूपुर और मैं बहुत करीबी दोस्त हैं। हमारा बॉन्ड खास है, लेकिन यह सिर्फ दोस्ती है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किसी रिलेशनशिप में हूं। पता नहीं लोग कहां से ये बातें बना लेते हैं।” स्टेबिन ने हंसते हुए कहा कि वे अपनी सिंगल लाइफ से खुश हैं और फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहे।

‘सजना’ गाने की प्रेरणा कहां से मिली?
स्टेबिन के हालिया गाने ‘सजना’ को फैंस ने खूब पसंद किया है। कुछ लोगों को लगा कि इस गाने की प्रेरणा नूपुर हैं, लेकिन स्टेबिन ने इस बात को भी साफ कर दिया। उन्होंने कहा, “सजना का आइडिया हर उस प्यार करने वाले जोड़े से आया है, जो मुझे इंस्पायर करते हैं। मैंने किसी खास शख्स को सोचकर यह गाना नहीं बनाया।”

सुबह शाम होती है बात
स्टेबिन ने अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, “नूपुर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हम सुबह-शाम बात करते हैं। एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम डेट कर रहे हैं। लोग हमें साथ देखते हैं तो अपने मन से कहानियां बना लेते हैं।”  स्टेबिन ने यह भी कहा कि उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं और नूपुर उन कुछ लोगों में से हैं, जिनसे वे सबसे ज्यादा कनेक्ट करते हैं। उन्होंने मजाक में कहा, “मेरे दोस्त कम हैं, तो ज्यादातर वक्त मैं नूपुर से ही बात करता हूं। भविष्य में क्या होगा, पता नहीं, लेकिन अभी मैं पूरी तरह सिंगल हूं।”
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments