जागरूक विकास समिति मीरापुर के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर के संयोजन में द्वारा स्वर्गीय रामबाबू वर्मा सभागार हर्षवर्धन नगर मीरापुर में होलिका दहन समन्वय समिति बैठक और होलिका दहन कमेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने सभी को होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व राष्ट्रीय एकात्मता एवं प्रेम भक्ति एवं सद्भावना का प्रतीक है इसलिए हम सभी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मिलजुल कर प्रेम सद्भावना एवं शांति के साथ होली मनाएं जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा रहेगा
इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभिषेक ठाकुर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं 25 वर्षों से निरंतर सफलतापूर्वक होली करने वाले होलिका दहन कमेटी के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई ।
संचालन रचना वर्मा ने किया
इस अवसर गुलाब वर्मा,रचना वर्मा, विनीता केसरवानी अमित शुक्ला, पूनम चौरसिया, रानी चौरसिया, तरु यादव, मंजू कनौजिया अंकिता , सुधा यादव, सुनीता यादव, संजना सक्सेना, दिलीप केसरवानी,रीता केसरवानी,विवेक पुरवार, दिनेश कनौजिया,सुनील श्रीवास्तव, हरीश त्रिपाठी, कंचन मौर्य,रणविजय सिंह, रत्नेश खरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री राम चौरसिया,अनुज सक्सेना, धीरज श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता,भाई लाल, सोमेश्वर पटेल, आदि रहे।
Anveshi India Bureau