महाकुंभ नगर। ओम नमः शिवाय प्रयागराज की ओर से महाकुंभ में दर्जनभर प्रमुख स्थानों पर पांच माह तक भण्डारा चलाने के बाद भण्डारे का आज समापन हो गया। इस दौरान 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, सफाई कर्मचारियों और स्नानार्थियों ने दिन,रात भण्डारे में खाना खाया। ओम नमः शिवाय की ओर से महाकुंभ की दर्जन भर पार्किंग, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख चौराहों पर दिन, रात भण्डारा चलता रहा। करीब पांच हजार स्वयंसेवको ने माहभर भण्डारों में श्रद्धालुओं को श्रद्धा प्रसाद ग्रहण कराया। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि मेरी इच्छा यही रहती है कि जो भी प्रयागराज आये वह बिना खाना खाए न जाने पाए।
Anveshi India Bureau