अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से देश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय ,हमारा स्वाभिमान के तहत पंच संकल्प शपथ दिलाने में आज सफल रहा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सभी माध्यमिक विद्यालयों मे लाखों छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को संकल्प दिलायी गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री डॉ संतोष शुक्ल ने लाल बहादुर इण्टर कॉलेज प्रयागराज मे भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण शिक्षक एक शिल्पी की तरह कक्षा में करते हैं. उनके आचरण से छात्रों मे नैतिक मूल्यों का समावेश होता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश एवं देश मे संकल्प के माध्यम से छात्रों को देश कि क़ृषि एवं ऋषिकुल परंपरा से अवगत कराया गया है। उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों / शिक्षिकाओं को सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Anveshi India Bureau