नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन NCRWU सम्बद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF के नेतृत्व में सैकड़ों रेलवे कर्मचारी शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से पार्सल घर के पास, प्लेटफार्म न-1 प्रयागराज जं पर मई दिवस की पूर्व संध्या पर शिकागों के अमर शहीदों को याद किया और पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगो को दो मिनट का मौन ऱखकर विनम्र श्रंद्धाजलि दी।
रेलवे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आईआरईएफ- राष्ट्रीय अध्यक्ष व एनसीआरडब्लूयू -केंद्रीय महामंत्री कॉम मनोज पाण्डेय ने कहा कि हम आज जहां दुनिया भर में आठ घण्टे का काम दिलाने के लिए 1886 में अमेरिका के शहर शिकागो में शहादत देने वाले अमर शहीदों को याद कर रहे है, वही पहलगाम में हुए जघन्य और कायराना हमले से देश के निर्दोष पर्यटकों को विनम्र श्रंद्धाजलि भी अर्पित कर रहे हैं।
पहलगाम का हमला भारतीय नागरिकों के साथ – साथ इंसानियत पर भी हमला है। आतंकियों का कोई देश धर्म नहीं होता है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस मामले को धर्म से जोड़कर देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है, इस कठिन और सकंट समय में पूरा देश एकजुट है, और हमेशा रहेगा, लेकिन इस मामले में मिल रही सूचनाओं के अनुसार पहलगाम मे सुरक्षा तंत्र में भारी कमियां थी। जिसको सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्वीकार भी किया है कि सुरक्षा में चूक हुई है, हम पुनः शिकागों के अमर शहीदों के साथ पहलगाम के आतंकी हमले के सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि, और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कमल उसरी, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, शिद्धार्थ शर्मा, सुनील आर्यन, दुःखनती प्रसाद, प्रसांत कुमार, मिथुन कुमार, गौरव कुमार, कन्हैया, ऋषि, आदित्य, आशीष कुलश्रेष्ठ, अजीत सिंह, जितेंद्र विश्व कर्मा, मसूद अहमद, दिनेश गौतम, इत्यादि लोग शामिल रहे।
Anveshi India Bureau