Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी में पहले दिन बच्चों का स्वागत पुष्पवर्षा एवं तिलक...

रानी रेवती देवी में पहले दिन बच्चों का स्वागत पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर किया गया 

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में विद्यालय खुलने के पहले दिन बच्चों का स्वागत प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, आचार्यगण एवं आचार्या बहनों ने पुष्पवर्षा एवं तिलक लगा करके किया l

वंदना सभा में पठन-पाठन प्रारंभ करने के पूर्व प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने मां सरस्वती जी, भारत माता, ओम तथा हनुमान जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया, तत्पश्चात समस्त भैया-बहनों ने सामूहिक रूप से वंदना एवं हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ करके पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया l

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल खुलने के पहले दिन, बच्चों का उत्साह और चिंता दोनों ही स्वाभाविक हैं। कुछ बच्चे नए स्कूल, नए सेक्शन, या नए दोस्तों को लेकर चिंतित हो सकते हैं, तो कुछ नया शैक्षणिक वर्ष शुरू करने के लिए उत्साहित होंगे। शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत करें, उन्हें सहज महसूस कराएं, और कक्षा में एक सकारात्मक और सहायक वातावरण बनाएं।विद्यालय खुलने का पहला दिन छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है। एक सकारात्मक शुरुआत से छात्रों को पूरे शैक्षणिक वर्ष में सफल होने में मदद मिल सकती है। छात्रों को चाहिए कि वे अपने सहपाठियों और शिक्षकों से बात करें और उनसे जुड़ने की कोशिश करें। छात्रों को स्कूल के पहले दिन के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि इसे एक मजेदार अनुभव के रूप में लेना चाहिए।

वंदना सभा का संचालन संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया l

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments