Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajचैत्र नवरात्रि के अवसर पर हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में भक्तिमय अखण्ड...

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में भक्तिमय अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड, भजन का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर आज दिनांक 06 अप्रैल, 2025 को प्रयागराज जनपद के हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में भक्तिमय अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड, भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जनपद स्थित शक्तिपीठ मां अलोपी देवी मंदिर में मण्डली सुरेन्द्र प्रसाद सिंह , मां कल्याणी देवी मंदिर में मण्डली शिव बालक पटेल, श्री हनुमान जी मंदिर काली सड़क में हरिश्चन्द्र पाण्डेय, श्री शिव हनुमान जी मंदिर ग्राम पो0 गोहरी में राजेन्द्र त्रिपाठी, प्राचीन हनुमान जी मंदिर बखशेड़ा सिकंदरा बहरिया में कंचन लाल यादव, श्रीराम हनुमान मंदिर बगरहा करछना में वेदानन्द विश्वकर्मा, श्रीराम मंदिर बलापुर करछना में मोहिनी श्रीवास्तव, श्री हनुमान मंदिर बंधवा मेजा में पवन कुमार सिंह, श्री हनुमान मंदिर समहन टिकुरी मेजा में अरूण कुमार सिंह एवं श्री हनुमान जी मंदिर करमा बाजार बारा में अजय कुमार के द्वारा गत दिवस से चल भक्तिमय अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड, देवी गायन कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरती एवं हवन किया गया। कार्यक्रम में गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी, राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, अजय कुमार मौर्य, शुभम कुमार, मंदिर प्रबन्धक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी मात्रा में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार प्रमुख मंदिरों में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कलाकारों एवं मंदिरों की भजन मंडलियों द्वारा रामायण पाठ भजन आदि की प्रस्तुति की गई।

 

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments