दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज एवं दिव्य श्री राधा सखी मंडल के द्वारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में भक्तमाल कथा के द्वितीय दिवस पर प्रखर राष्ट्र चिंतक डॉ अनिरुद्ध जी महाराज ने भक्तों कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि श्री हरि विष्णु के भक्तो की श्रृंखला ही भक्तों की माला ही भक्तमाल है और कहा कि हरि भजन से ही प्रभु के निकट पहुंच सकते है और कोई दूसरा मार्ग नहीं है आज कि कथा में भगवान के भक्त राजा चित्रकेतु,नर नारायण की भक्ति की कथा का वर्णन किया गया ।
कथा का संचालन प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया ।
कथा में संरक्षक कुमार नारायण, प्यारेलाल जायसवाल, सुशील जैन,शिवबाबू त्रिपाठी,अजय जायसवाल, अभिलाष केसरवानी,
विमला जायसवाल, संतोष चौरसिया साधना चतुर्वेदी,किशन चंद्र जायसवाल,ऊषा केसरवानी,रजनी जायसवाल,सीता जायसवाल,राधा जायसवाल सिपाही लाल और सैकड़ो भक्तों ने आरती की और कथा का श्रवण किया
Anveshi India Bureau



