Sunday, July 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajजल पुनर्भरण संरचना पर मुक्त विश्वविद्यालय बनायेगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म -— कुलपति 

जल पुनर्भरण संरचना पर मुक्त विश्वविद्यालय बनायेगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म -— कुलपति 

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शनिवार को जल पुनर्भरण संरचना विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह व्याख्यान का आयोजन समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए आर सिद्दीकी, पूर्व विभागाध्यक्ष, भूगोल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने जल पुनर्भरण संरचना पर एक सैद्धांतिक ही नहीं अपितु एक व्यावहारिक एवं उपयोगी व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने कौशांबी, प्रयागराज शहर के समस्त वार्ड, कॉलोनी, तहसील, ब्लाक व गांव स्तर के पदानुक्रमिक क्रम में कृत्रिम पुनर्भरण संरचना के निर्माण उसकी उपयोगिता पर बल दिया। भविष्य में होने वाले जल संकट, जल संसाधन पर जनसंख्या के दबाव से उत्पन्न समस्याओं को उजागर करते हुए जल संचय की उपयोगिता, संवहनीयता, विकास आदि अनेक बिंदुओं को व्याख्यान में शामिल किया। चेन्नई , दिल्ली एवं अन्य महानगरों में जल की गुणवत्ता व उपलब्धता की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं के निदान हेतु भविष्य में कैसे नियोजित तरीके से कार्य किया जाए इस हेतु सुझाव दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अतिशय रुचिकर बना दिया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि शासकीय प्रशासकीय प्रयास ही काफी नहीं है जब तक कि जल संचय कृत्रिम पुनर्भरण संरचना को जन-जन तक पहुंचाया न जाए। इस हेतु उन्होंने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों के सभी छात्रों को जागरुक किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सब की सहभागिता को अनिवार्य बताया। कुलपति प्रोफेसर सत्काम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय जल पुनर्भरण संरचना पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएगा जिसे पूरे प्रदेश में छात्रों, अभिभावकों स्कूलों, कॉलेजो, विश्वविद्यालयो, किसानों, व्यवसायियों, उद्योगपतियों के बीच एक मुहिम के साथ डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है। उन्होंने कहा कि भूगोल ही नहीं अन्य विषयों में भी शिक्षकगण जल संकट व जल पुनर्भरण का प्रोजेक्ट अपने छात्रों से बनवाएं और उस पर अंक निर्धारित किये जायें, जिससे छात्र घर-घर जाकर जल पुनर्भरण संरचना का प्रचार प्रसार के साथ जनजागरूकता,जल के प्रति जन चेतना जागृत कर सके।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिविक्रम तिवारी तथा वाचिक स्वागत प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया । आभार ज्ञापन कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए आर सिद्दीकी एवं कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुई। उसके उपरांत योग शिक्षक निकेत द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments