पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते प्रयागराज से कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जाने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते प्रयागराज से कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जाने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ा। लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद एक बार फिर से चार धाम यात्रा को लेकर लोगों ने अपनी बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। इसका असर देहरादून और हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
चार धाम यात्रा की एक बार फिर से बुकिंग शुरू होने से टूर एवं ट्रेवेल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है, लेकिन हिमाचल, कश्मीर आदि की बुकिंग न होने से अधिकांश टूर ऑपरेटर मायूस भी हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह से ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड एवं पूर्वोत्तर राज्यों के हिल स्टेशनों की तरफ जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ था, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर के अधिकांश पैकेज लोगों ने निरस्त कर दिए।
सूबेदारगंज-देहरादून एवं प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में 25 जून तक किसी भी श्रेणी में जगह नहीं है। इस वजह से कुछ लोगों ने टैक्सी से ही बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। एक ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालक पीके जायसवाल ने बताया कि प्रयागराज से हरिद्वार के लिए लोग बुकिंग करवा रहे हैं। इसके लिए बड़े चार पहिया वाहन का 18 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जा रहा है।
Courtsy amarujala